enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निर्माण कार्य और माध्यान्ह भोजन को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार ने जताई नाराजगी

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निर्माण कार्य और माध्यान्ह भोजन को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार ने जताई नाराजगी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान अर्न्तगत निर्माण कार्यो एवं अन्य गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में की। बैठक में एस.एस. ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री/उप यंत्री, विकास खण्ड समन्वयक/शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो की अपेक्षित प्रगति न होने पर अप्रसन्नता जताई तथा उप यंत्री/सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित निर्माण ऐजेन्सी से सतत् सम्पर्क में रहें तथा अधूरे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग कर पूर्ण करायें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक निर्माण कार्य में जारी की गई राशि, प्रशासकीय स्वीकृति, आहरित राशि, कार्य की भौतिक स्थिति, कार्य का मूल्यांकन आदि की सूची कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने विकास खण्ड समन्वयकों को ऐसी शालाऐं जिनका भवन काफी पुराना/जर्जर है तथा अतिरिक्त कक्ष/भवन की आवश्यकता है की सूची उपलब्ध कराने और शाला सिद्धि अर्न्तगत शालाओं में तैयार कार्य योजना को पोर्टल में सात दिवस के अन्दर फीड कराने को निर्देशित किया।

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आर.टी.ई. अर्न्तगत 326 अपात्र पाये गये बच्चों की ट्रेकिंग करें तथा अप्रवेशित बच्चों को निकटतम शासकीय शाला में प्रवेश दिलायें। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन योजना की मानीटरिंग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक द्वारा समुचित ढंग से नही करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा मध्यान्ह भोजन की सतत् मानीटरिंग एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को मिल बांचे मध्यप्रदेश के अर्न्तगत प्रत्येक विद्यालय का पंजीयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था, पुस्तकालयों के संचालन, पाठ्यपुस्तक निमग से प्राप्त पुस्तकें सभी बच्चों में निःशुल्क वितरित करने, शाला प्रबंधन समिति की जानकारी पोर्टल में फीड करने, समग्र शिक्षा पोर्टल में बच्चों की मैपिंग कार्य आदि शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत रामपुर नैकिन, मझौली, एवं चुरहट को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण सम्बन्धित अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया।

Share:

Leave a Comment