सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.बी. सिंह बाघेल ने आदेश जारी किया है कि जिले में मलेरिया आफ-200 की दवाई ग्राम स्तर पर वितरित की जावेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों को ड्यूटी में डॉ.एल.सी. गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी सिहावल, आर.एल. वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी, रामपुर नैकिन, जी.पी. आर्या, जिला क्षय अधिकारी मझौली, हनुमान प्रसाद नादेव, मलेरिया अधिकारी एवं पी.एली.कोन्डा रेड्डी, जिला मलेरिया कन्सलटेंट को कुसमी, भुइमाड सेक्टर सहित तथा अमित चन्द अहिरवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दीपक सिंह राजपूत, कम्यूनिटी मोबिलाइजर को सेमरिया और देवेन्द्र पाण्डेय सहायक कार्यक्रम प्रबंधक को शहरी क्षेत्र सीधी में लगाई है। उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मलेरिया आफ-200 का वितरण सुनिश्चित करेंगे तथा फोटो कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के वाट्सअप में भेजना सुनिश्चित करें।