enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर टमसार में सम्पन...

खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर टमसार में सम्पन...

कुसमी(संतोष तिवारी)- सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देशन में खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर टमसार में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह,विशिष्ठ अतिथि जनपद सदस्य जमुनी देवी की उपस्थिती में टमसार के शास उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन एवम फूल माला चढ़ाकर की गई। आज के जन समस्या निवारण शिविर में कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिनमें जनपद पंचायत कुसमी, राजस्व विभाग,आदिमजाति एवम आदिवासी विकास विभाग,उद्यानकी विभाग,पिछड़ा वर्ग एवम अल्पसंख्यक विभाग,महिला बाल विकास विभाग,स्वास्थ विभाग,विद्युत विभाग ,पी एच ई विभाग,डी पी आई पी,के स्टाल लगे हुए थे। कार्यक्रम में महिला बाल विकाश विभाग द्वारा 2 लाडली लक्ष्मी के हितग्राही मान्या शुक्ला पिता विनय शुक्ला एवं रेशमी साकेत पिता राहुल साकेत को 1 लाख 18 हजार का चेक जनपद अध्यछ हीराबाई सिंह,सीओ एस एन द्विवेदी,नायब तहसीलदार,डी एस माझी,एवम महिला सशक्तिकरण अधिकारी रतन सिंह द्वारा प्रदान किया गया, वहीं उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानो को सब्जी बीज का वितरण अध्यक्ष ,सीईओ एवम जनपद सदस्य के हाथो करवाया गया। आज के जनसमस्या निवारण शिविर में 1 भी जनपद स्तर के समस्या संबंधी आवेदन नही पड़े। आज के जन समस्या निवारण को सफल बनाने में शिविर में मुख्य रूप से एस डी एम मनोज मालवीय,जनपद सीईओ एस एन द्विवेदी,नायब तहसीलदार डी एस माझी,मनरेगा के अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गौतम,उद्यानकी विभाग के राजेन्द्र वर्मा,महिला सशक्तिकरण अधिकारी रतन सिंह,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक इस्पेक्टर नरेंद्र गौतम,पी एच ई के एस डी ओ श्री कहार,महिला बाल विकास के सुपर वाइजर मानवती पनाडिया,एस के त्रिपाठी,उपयंत्री विनायक द्विवेदी,अशोक सिंह,जनपद कुसमी के सहायक लेखाधिकारी ए पी विश्वकर्मा,खंड पंचायत अधिकारी दयाराम लोधी,आदिवासी विकास विभाग के प्रतिनिधि डी पी सिंह बि एम ओ,अधीछक,के पी सिंह,अनिरुद्ध पांडेय,गिरिराजशरण जायसवाल,रामपाल सिंह,एल एन गुप्ता,समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक कुँवर आजाद सिंह,पंचायत समन्वयक दशरथ प्रसाद पनिका,अखिलेश पांडेय सचिव सुनील सिंह,बंशबहादुर सिंह,विजय शुक्ल,शिवमूरत द्विवेदी,रोजगार सहायक लछमी नारायण गुप्ता,लष्मी बंशल,मनोज यादव,अनिल साहू ,चिन्ता सिंह,के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment