enewsmp.com
Home देश-दुनिया आठ राज्यों में सर्वाधिक शाकाहारी हैं भाजपाई एमपी पांचवे पायदान पर ...?

आठ राज्यों में सर्वाधिक शाकाहारी हैं भाजपाई एमपी पांचवे पायदान पर ...?


दिल्ली enewsmp.com बात की जाये राजनीतिक क्षितिज की तो आठ ऐसे राज्य हैं जंहा सर्वाधिक संख्या में शाकाहारी भाजपाई हैं जिसका जीता जागता उदाहरण उन राज्यों में सत्तासीन भाजपा सरकार है लेकिन मध्य प्रदेश पांचवे पायदान पर है ।
हांसिल जानकारी के आनुसार राजस्थान में 74.9 फीसदी हरियाणा 69.25 फीसदी पंजाब 66.75 फीसदी गुजरात 60.95 फीसदी जबकि मध्य प्रदेश में 50.6 फीसदी मतदाता शाकाहारी हैं जो भाजपा के सच्चे सिपाही की भूमिका अदा कर रहे हैं ।

Share:

Leave a Comment