सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक दिन के अंतराल के बाद आज खुली सब्जी व किराना दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई,साथ ही बैंकों में भी जन शैलाब देखने को मिला है। शासन प्रशासन भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन जिले में आज चारों ओर सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन देखने को मिला है प्रशासन द्वारा लाक डाउन के संशोधित आदेश के बाद अब एक एक दिन के अंतराल के बाद सब्जी,फल व किराना दुकानें खुलेगी और इसी कारण से आज दो दिन बाद खुली दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है,अब देखना होगा प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाता है।