भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेताप्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने सभी स्नेही जनों से अपील करते हुये कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है | मध्यप्रदेश भी निरंतर इसके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो रहा है | इस वायरस का प्रभाव हम समाप्त कर सकते हैं । श्री सिंह आगे कहा कि हम घर से बाहर न निकलें | सोशल डिस्टेंसिंग (निर्धारित दूरी) बनाकर रखें |निरंतर उन प्रोटोकोल का पालन करें जो गाइड लाइन इससे बचाव के लिए बनाई गई है | बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखें | सभी लोग अपने अपने धर्म ग्रंथों का पाठ करें और वे सभी उपाय करें जिनसे कोरोना को हराने का हौसला बढ़े | वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने जनता से अपील करते हुये कहा कि लापरवाही बिलकुल न करें | सावधानी, सजगता, सतर्कता और समझदारी ही नोवेल कोरोना वायरस का सबसे प्रभावी उपाय है | आप जब बीमार होते हैं तो मन न चाहते हुए भी कड़वी दवाई पीते हैं | घर पर रहते हैं | बस यही समझिये कि आपको कोरोना वायरस से मुक्त होने की कड़वी दवाई यही है कि आप उन सभी नियमों का पालन करें जो इस संक्रमण को रोकने के लिए बताये गए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आग्रह किया है है कि इस बीमारी से लड़ने का हमारे पास एक ही मार्ग है कि हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपना परिवार, पड़ोस, मोहल्ला, गाँव, क़स्बा, शहर और जिले, विन्ध्य और पूरे प्रदेश को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें ।