सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीधी ज़िले के समस्त ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2020 के पश्चात विदेश भ्रमण से लौटे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 07822-297521 में सूचित करने के तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के जिला प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह के मोबाइल नंबर 9644887285 एवं पी. एलिकोंडा रेड्डी के मोबाइल नंबर 8770222494 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक की सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि वे किसी भी प्रकार के संक्रमण के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हों ताकि स्वयं की एवं समाज की कोरोना वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ऐसे नागरिकों को स्वयं आइसोलेटेड रहने के लिए कहा है, जिससे अन्य लोगों में संक्रमण नहीं फैले। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि लक्षणों का त्वरित प्रकटीकरण और परीक्षण कराना कोरोना से लड़ाई का सबसे उचित एवं सुरक्षित तरीका है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे नागरिक जो उक्त निर्देशों के पालन में कोताही करेंगे अथवा स्वास्थ्य विभाग के अमले को सहयोग प्रदान नहीं करेंगे उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराकर सामाजिक सुरक्षा को क्षति पहुँचाने को दृष्टिगत रखते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।