सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीधी ज़िले के समस्त नागरिकों से आपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही अस्पताल आएँ। ऐसी परेशानी जिनका इलाज बाद में किया जा सकता है उनका इलाज/ सर्जरी बाद में करवाएँ। कलेक्टर श्री चौधरी ने चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि एक मरीज़ के साथ एक ही परिजन उपस्थित रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग के लिए कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने ज़िला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु प्रोटोकाल के आधार पर उच्च स्तर की सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया है कि नियमित रूप से आमजनों के सम्पर्क में आने वाले स्थलों को असंक्रमित किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री चौधरी ने सीधी ज़िले के समस्त निवासियों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सुरक्षात्मक उपायों को अपनाएँ एवं सुरक्षित रहें।