सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीधी जिले के समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 22 मार्च को ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का अनुपालन करते हुए, रविवार को बाजार बंद रखें एवं सभी नागरिक अपने घरों में ही रहें। 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के लिए सभी नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों को कलेक्टर द्वारा लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सीधी जिले के समस्त नागरिकों का इस लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने हेतु समस्त देशवासियों से रविवार 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने का आह्वान किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्त निवासियों को सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें।