भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बडे गंभीर दौर से गुजर रहा है, आमतौर पर अभी कोई प्रकृतिक संकट आता है, तो वो कुछ देशों राज्यों तक सीमित रहता हैं, लेकिन यह संकट ऐसा हैं, जिसने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है, जब प्रशम विश्वयुद्ध हुआ था, जब द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ था, तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे, जितना कि इस कोरोना की बीमारी से है।, तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गुरूवार को देश को सम्बोधित करते हुए इस रविवार को जनता कर्फ्यू का अवाहन किया गया, जिस पर भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया गया है, और भगवती मानव कल्याण संगठन के शाखा कुशमी भुईमाड के मंगल भवन भुईमाड मे मार्च माह के चौथे रविवार को भुईमाड मे होने बाली महाआरती का क्रम का मार्च माह के पाँचवें रविवार को कर दिया गया है, इस कोरोना वायरस को लेकर यह कार्यक्रम आगे बढा दिया गया है, जिस पर सभी लोगों से आवाहन किया जा रहा है कि चौथे रविवार को महाआरती नही होगी, वो महाआरती पाँचवें रविवार को होगी, जिसमें सभी लोग शामिल हो।