सीधी (ईन्यूज एमपी)-सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक बर्गअधिकारी कर्मचारी संस्था सपाक्स जिला सीधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कैरोना वायरस की रोकथाम के लिए कलेक्टर सीधी को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि सीधी जिला की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांशतः आदिवासी हरिजन परिवार के अशिक्षित अर्धशिक्षित व मजदूर वर्ग के लोग रहते है, अपने जीविकोपार्जन हेतु जिला से बाहर अन्य प्रदेशों में सीधी जिला मुख्यालय अंतर्गत सक्रिय मदजूर दलालों के माध्यम से सूरत बड़ौदा हैदराबाद चेन्नई मुंबई पुणे आदि जैसे बड़े शहरों में मजदूरी करने जाते हैं , करोना वायरस के चलते अपने गांव वापस आ रहे हैं जिनमें वायरस होने की पूर्ण संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, उपरोक्त ग्रामीण जनों में अशिक्षा के कारण सफाई के प्रति जागरूकता नहीं होती है उन व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड में किसी प्रकार की स्कैनिंग जाच का कार्य भी नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में माध्यम से सपा क्स संस्था मांग करती है कि सीधी मुख्यालय में मजदूरों के दलालों के माध्यम से उपरोक्त जिले से बाहर गए सभी श्रमिकों की जानकारी प्राप्त करके वापस आ रहे व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में स्कैनिंग कराकर ग्रामीण क्षेत्रों में कैरोना वायरस के फैलने की आशंका से पूर्ण रूप से मुक्त होने का निवेदन किया गया है। सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा स्थापित क्षत्रबासो में आज दिनांक तक सासन के विभिन्न निर्देश के बाद भी छुट्टियां नहीं की गई हैं एक साथ 50 बच्चों के रहने से वायरस फैलने की पूर्ण आशंका रहती है अतः सीधी जिला अंतर्गत संपूर्ण संचालित ट्राइबल के क्षात्रबास में भी छुट्टी कराने की कृपा की जाए ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी नोडल नोएडा डॉ अरुण सिंह चौहान नोडल विनोद कुमार दुबे कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संयोजक राम मोहन द्विवेदी संयोजक अनुराग पाठक संयोजक विनय मिश्रा संयोजक अखिलेश गौतम संयोजक दिनकर पांडेय संतोष तिवारी उपस्थित रहे