enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान.......जिला न्यायाधीश

कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान.......जिला न्यायाधीश

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के संबंध मे जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य मे दिनांक 19.03.2020 को ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर सीधी मे जाकरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का उपाय वर्तमान मे केवल सावधानी बरतना तथा साफ-सफाई रखना ही है। जिला न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय परिसर मे साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण प्रत्येक दिवस कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिला न्यायाधीश द्वारा सम्पूर्ण न्यायालय परिसर मे किसी भी स्थान मे गन्दगी न रहने तथा अनावश्यक भीड एकत्रित न हो पाने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

कार्यक्रम मे विशेषज्ञ के रूप मे उपस्थित डॉ. अनूप मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को सिर दर्द, सांस लेने मे तकलीफ, छींक, खांसी बुखार, किडनी फेल की समस्यायें होती है। मानव कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलता है, खासने तथा छीकने से, नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूना या हाथ मिलाना, किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूना फिर बिना हाथ धोये अपने नाक मुंह या आखों को छू लेने से संक्रमण का खतरा बढ जाता है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये खॉसने और छीकने के दौरान अपनी नांक व मुह को कपडे अथवा रूमाल से ढके, इस्तेमाल किया हुआ टिश्यू तुरंत बंद कूडेदान मे डालें, अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोये, भीड-भाड वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, फ्लू से संक्रमित हो तो घर पर ही आराम करें, फ्लू से संक्रमित से 01 मीटर तक की दूरी बनाये रखे, पर्याप्त नीद और आराम ले, पर्याप्त मात्रा में पानी तरल पदार्थ और पोषक आहार खायें, डॉक्टर के पास या कपडे से अपना मुह और नांक ढक कर जायें, दूसरे व्यक्ति से मिलते समय हाथ जोडकर नमस्कार करें।

कार्यक्रम में श्रीमती ममता जैन विशेष न्यायाधीश, सुनील कुमार जैन प्रधान न्यायाधीश, अजयकांत पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश, डी.एल. सोनिया प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, राजेश सिंह चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश, उमेश कुमार शर्मा पंचम अपर जिला न्यायाधीश, विवेक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त मजिस्ट्रेटगण श्रीमती मिनी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय प्रताप सिंह यादव, श्रीमती रेनू यादव, राहुल सिंह यादव, सविता वर्मा, प्रीति पाण्डेय, शशांक नन्दन भट्ट, प्रदीप सिंह परिहार, ट्रेनिंग जज शुभाषु ताम्रकार, विशद गुप्ता, अधिवक्ता पुष्पराज सिंह बघेल व न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार अजयकांत पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश सीधी, डॉ. अनुराग सिंह एवं विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा के द्वारा जिला जेल सीधी का निरीक्षण किया गया तथा जेल मे निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के लक्षणों एवं कोरोना वायरस से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक कुलवंत सिंह धुर्वे द्वारा बताया गया कि जेल मे आने वाले नये बंदियो के लिये पृथक से वार्ड की व्यवस्था की गई है तथा ऐसे बन्दियों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात ही उन्हें अन्य बंदियो के साथ रखा जा रहा है।

Share:

Leave a Comment