सीधी(ई न्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय में की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय सीधी में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल सभी व्यवस्थाएँ किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चैधरी ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी तथा उदासीनता और स्वेच्छाचारिता पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नोवल कोरोना वायरस के उपचार के लिये सभी व्यवस्थायें मुस्तैद रखने व लोगों को उससे बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चिकित्सकीय स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए मास्क, पी.पी. किट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय आने वाले व्यक्तियों से अपील किया जाये कि लोग जिला चिकित्सालय सहित अन्य भीड़ वाले इलाकों में बच्चों एवं बुजुर्गों को लेकर अनावश्यक नहीं जायें। अनावश्यक यात्राओं से बचे, संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें| इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. एल. वर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. एस. बी. खरे सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।