सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले के सेमरिया कस्वा का हाल बेहाल है सड़क , यातायात , साफसफाई , बिजली पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर समाजसेवी अरुण कुमार मिश्र सचिव पत्रकार नागरिक मंच के द्वारा गाव या छोटे शहर में फैली हुई अव्यवस्था को लेकर जिले के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को खत लिखा है । बतादें कि सीधी जिले के गोपद बनास तहसील अन्तर्गत ग्राम झग रहा और सेमरिया ग्रामों को स्वयं के नज़रिए से अवलोकन के लिए स्थानीय ग्रामवासियों ने कलेक्टर से माग की है। दरसअल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया की उपचार सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ी हुई है साथ ही सेमरिया के मुख्य सड़क मार्ग जो हनुमानगढ़ चंदरेह की ओर जाता है उसमें सड़क की विशेष समस्या है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाता है नाली का निर्माण ना होने की वजह से लोगों के सेफ्टी टैंक का पानी सड़क पर बहता है ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अआप खुद सेमरिया कस्बे का दौरा कर समस्याओं से निजात दिलायें ।