पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुनसिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का शुभारंभ गत रविवार को कुंवर अर्जुनसिंह सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस में जिले के हजारों गंभीर रोगियों ने स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ लिया। इस दौरान सीधी सिंगरौली सहित शहडोल जिले से भी काफी संख्या में गंभीर रोगी पहुंचे थे। आयोजन के प्रथद दिवस तकरीबन 6 हजार 7 सौ 50 रोगियों का पंजीयन किया गया था। जिसमें दंत रोग के 125 रोगी, अल्ट्रा साउंड के 250 रोगी, ईसीजी के 175 रोगी, मेडिसिन से संबंधित तकरीबन 600 रोगी, ईको के 100 रोगी, वाल चिकित्सा के 125 रोगी, एक्सरे के 350 रोगी, हड्डी से संबंधित तकरीबन 400 रोगी, नाक कान गला से संबंधित तकरीबन 350 रोगी, यूरिन, बल्ड टेस्ट के तकरीबन 3000 रोगी, सर्जरी के 200 रोगी, कैंसर के 18 रोगी, स्त्री रोग से संबंधित 600 महिलाओं सहित तकरीबन 4500 रोगियों को डेढ़ ट्रक दबाईयों का जहां वितरण किया गया है। वहीं तकरीबन 400 गंभीर रोगियों को चिरायु अस्पताल भोपाल के लिए चिन्हित करते हुए पंजीकृत किया गया है। जिनको प्रथम पाली में 17 मार्च को भोपाल के लिए रवाना किया जायेगा। आयोजन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, शेखर सिंह, डा. महेंद्र सिंह, चिरायु अस्पताल के यमडी डा. अजय गोयनका, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा, पूर्व विधायक तिलकराज सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह शेर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह, पूर्व प्रत्याशी कमलेश सिंह, देवेन्द्र सिंह मुन्नू, पूर्व विधायक तिलकराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, बसंती कोल, एड. रंजना मिश्रा, पूनम सोनी, कुमुदिनी सिंह, रूबी सिंह, यसडीयम मझौली एके सिंह, सीईओ विजय श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मड़वास शन्तोष मेश्राम, के अलावा खण्ड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों सहित यसडीओपी कूशमी अभिनव कुमार बारंगे, थाना प्रभारी मझौली अजय प्रताप सिंह, पथरौला चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा, मड़वास चौकी प्रभारी खुमान सिंह पटेल, यस आई मोनिका पाण्डेय, अभिषेक सिंह राजपूत, अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। शिविर में आने वाले योगियों के साथ सहयोगियों के लिए नास्ता व भोजन की व्यवस्था भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया के द्वारा की गई थी।