enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *संजय टाईगर रिजर्व में फिर से 7 सदस्यीय हाथियों के झुंड की आमद से खिंचा सनाका*

*संजय टाईगर रिजर्व में फिर से 7 सदस्यीय हाथियों के झुंड की आमद से खिंचा सनाका*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर 7 सदस्यीय हाथियों का झुंड एक साल बाद पुनः संजय टाईगर रिजर्व में प्रवेश की खबर से कुशमी अंचल के ग्रामीण फिर एक बार दहशत में आ गये हैं। बताते चलें कि हाथियों का यह क्षुण्ड गत दिवस कोरिया जिला के जनपद पंचायत जनकपुर क्षेत्र के कोटा डोल अन्तर्गत देवशील में प्राथमिक शाला में तोड़ फोड़ करते हुए तीन किसानों को छति पहुंचाया गया था। इतना ही नहीं आश्रित ग्राम सीतापुर में बीरसाय सिंह के घर को ध्वस्त करते हुए चावल सहित अन्य अनाज को भी खा गये थे। तत्पश्चात हाथियों का झुंड ग्राम सोनवाही से वन ग्राम छतौडा के जंगल में विचरण करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की सीमा मबई नदी को बंधाडोल पूर्व पटपरहा से पार कर संजय टाईगर रिजर्व अन्तर्गत दुधारिया पेट्रोलिंग कैम्प कुन्दौर, कुशमी के पास देखे गये हैं। जिससे वन सुरक्षाकर्मी दहशत में आकर पेट्रोलिंग कैम्प छोड़कर भाग गये हैं। साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है। विभागीय सूत्रों की बात पर गौर किया जाए तो आला-अधिकारियों को हाथियों के झुंड के आगमन की जानकारी मिल गई है। टाईगर रिजर्व अमला हाथियों से निपटने की तैयारी कर रहा है।

Share:

Leave a Comment