सीधी (ईन्यूज एमपी)- राज्य शासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी किये गये आदेश गांधी स्कूल , ज्योत्सना , गणेश स्कूल सहित अन्य स्कूलों के लिये आदेश बेअसर है । शासकीय एवं निजी स्कूलों की आंतरिक परीक्षाएं स्थगित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं , इसके बावजूद सीधी जिले के ज्यादातर निजी विद्यालयों में इस आदेश की अवहेलना करते हुए बराबर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है और होम परीक्षाएं भी ली जा रही है। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 12, 10 , 8 वी और 5 वी वोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं मे अंकुश लगाया गया है । एक अधिकारी द्वारा अवकाश क्रियान्वयन को लेकर हिदायत भी स्कूल संचालकों को दी गई फिर भी मनमानी बरकरार है । बता दें कि कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा छठवीं तथा सातवीं की तथा अन्य सभी स्थानीय वार्षिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। विभाग ने शुक्रवार को परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। यह निर्देश प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में लागू होगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र जयश्री कियावत ने सभी जिलों को निर्देश भी जारी किये हैं। लेकिन सीधी जिले में संचालित ज्यादातर निजी विद्यालयों में शासन प्रशासन के इस आदेश को दरकिनार कर स्कूलों को नियमित संचालित किया जा रहा है।