enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला चिकित्सालय में गंदगी का अंबार, टेंडर के बाद भी नहीं सुधरे हालात.....

जिला चिकित्सालय में गंदगी का अंबार, टेंडर के बाद भी नहीं सुधरे हालात.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला चिकित्सालय की व्यवस्था शायद ही कभी पटरी पर आ पायेगी क्यूंकी महज साफ सफाई व्यवस्था जब दुरुस्त नहीं हो पा रही है तो फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के सही होने की आस करना बेकार है, अब कारण जो भी हो पर जिला चिकित्सालय कि वर्तमान साफ सफाई व्यवस्था बेहद लचर है, जहां देखो वंही कचरे का ढेर और गंदगी का आलम है|

जी हाँ कहने के लिए तो जिला चिकित्सालय में साफ़ सफाई के लिए बाकायदा टेंडर प्रक्रिया के तहत सफाईकर्मियो की नियुक्ति है लेकिन साफ़ सफाई गायब है, जिला चिकित्सालय में यत्र तत्र गंदगी का जमावड़ा है , किसी के हस्तक्षेप के बाद एकाध दिन साफ़ सफाई हो भी जाती है लेकिन इसकी निरंतरता बनी रहे इसके कोई प्रयास नहीं किये गए है, नतीजा बदहाल सफा सफाई व्यवस्था, वर्तमान में अगर गौर करे तो आई वार्ड,पीएनसी  वार्ड में गंदगी का आलम है, वंही जर्नल वार्डो की साफ सफाई भी महज कोरामपूर्ती ही है|

Share:

Leave a Comment