सीधी(ईन्यूज एमपी)- बीती रात जिले वासियों पर भारी बीती खास तौर से किसानो पर प्रकृति का कहर ओले के रूप में आसमान से बरसा है, जिसकी जद में आने से चना,समेत दलहन व गेंहू कि फसल बर्बाद हो गई है, बीती रात के कहर का जायजा लेने जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी आज सुबह से ही अपने दल बल के साथ खेतो कि ओर कूंच कर गए है| बतादे कि बीती रात जिले में जम कर ओलावृष्टि हुई है,जिसमे जिले के गोपदबनास , चुरहट और मझौली तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि का व्यापक असर देखने को मिला है और सर्वाधिक फसलो का नुकसान भी इन्ही क्षेत्रो में हुआ है, रात हुई तबाही के बाद आज सुबह से ही जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी अपने अमले के साथ डेम्हा, मोहनिया, पटपरा क्षेत्र का जायजा लिया गया, जहाँ उनके द्वारा खेतो के नुकसान का जायजा लिया गया है साथ ही किसानो की नुकसानी के सर्वे का आदेश दिया गया है| कलेक्टर के साथ उप संचालक कृषि के के पाण्डेय,एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा समेत राजस्व व कृषि विभाग का अमला मौजूद रहा |