सीधी { ईन्यूज एमपी} जिले में गुरुवार की देर रात 11:30 बजे आसमान से 5mm के ओले गिरते देखे गए, इतने बड़े बर्फ के गोले देख लोग भी हतप्रभ रह गए। आपको बता दें कि गुरुवार की रात 11:30 बजे हल्की आंधी व बारिश के साथ जमके पंद्रह मिनट तक ओलावृष्टि हुई । ओले 5mm आकार एवं वजन में 200 ग्राम अंडे के आकार में गिरे हैं। शहर सहित गोपदबनास तहसील के सैकड़ों ग्रामों में भारी भरकम ओलावृष्टि देखी गई है। इन क्षेत्रों में ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं।गेंहू, चना, मसूर , अरहर , अलसी की फसलें प्रभावित होने के साथ-साथ आम और महुआ के फूलों पर ओलों का प्रभाव पड़ा है। एक अंडे की आकार के पड़े ओलों से जहां आमजन प्रभावित हुए वही पशुओं और पक्षियों को गंभीर चोटें आई व पक्षियों के आशियाने भी उजड़ गए।