सीधी (सचीन्द्र मिश्र)- मध्यप्रदेश में राजनीति के बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को तलब किया है वही कांग्रेस में भी आपात बैठक बुला ली है गौरतलब है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार बड़ी कठिन घड़ी से गुजर रही है जिसमें कब कहा किस मोड़ पर सरकार बर्खास्त हो जाएगी या बची रहेगी कह पाना मुश्किल हो रहा है, इसी बीच भाजपा द्वारा सभी विधायकों को राजधानी में तलब करना किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करता है सीधी जिले के विधायक केदारनाथ शुक्ला को भी आनन-फानन में हाईकमान द्वारा भोपाल तलब किया गया है जहां भाजपा विधायक निजी कार द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला को भोपाल तलब किया है। भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला विंध्य के कद्दावर नेताओं में जाने जाते हैं। एक ओर प्रदेश में बनते बिगड़ते समीकरण तथा दूसरी ओर बीजेपी द्वारा अपने समस्त विधायकों को आनन-फानन में तलब करना कहीं ना कहीं प्रदेश में किसी बड़ी राजनीतिक घटना की ओर इशारा कर रहा है अब देखना यह होगा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आगे चलती है या फिर भाजपा इसमें ब्रेक लगाने में सफलता हासिल कर ती है हालांकि जो सूचनाएं सूत्रों के मार्फत आम लोगों तक पहुंच रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह कहीं ना कहीं कांग्रेस के पतन का कारण बनेगी वहीं बीजेपी इस मौके का फायदा उठाने की फिराक में है....