सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में मिनी स्मार्ट सिटी निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाये। कार्यों को शहर की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए किया जाये। कलेक्टर श्री चैधरी ने सूखा नदी के किनारे प्रस्तावित कार्यों को रविवार तक प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीथिका के लिए भी चिंहांकित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वाटर एटीएम, ट्रैफिक सिग्नल, शौचालयों, प्रतीक्षालय के लिए स्थान चिंहांकित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। कलेक्टर ने सम्राट चैराहे में फ्रूट मार्केट विकसित करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन रीवा संभाग एच. एस. मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् सीधी अमर सिंह परिहार सहित मिनी स्मार्ट सिटी निगरानी समिति के सदस्य एवं संविदाकार उपस्थित रहे।