enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समय सीमा की बैठक संपन्न, जाने कलेक्टर ने किसे क्या दिए निर्देश.....

समय सीमा की बैठक संपन्न, जाने कलेक्टर ने किसे क्या दिए निर्देश.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सीमा के अंदर भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चैधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा पत्रों का निराकरण निर्धारित समयावधि में ही करना सुनिश्चित करें। उन्होने किए गए निराकरण से कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से अवगत कराने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री चैधरी ने शासन एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यवाहियां करते हुए पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, मझौली ए.के. सिंह, कुसमी आर.के. सिन्हा, सिहावल सुधीर कुमार बेक, चुरहट अभिषेक सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

पीएम किसान निधि की होगी पटवारीवार समीक्षा
कलेक्टर श्री चैधरी ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें तथा उन्हें अनावश्यक लंबित नहीं रखें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सभी पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह पटवारीवार योजना की विस्तृत समीक्षा की जायेगी तथा लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करने, पात्रता पर्ची सत्यापन एवं वन मित्र एप अभियान की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
एल1 स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही किया जाना चाहिये। यदि कोई शिकायत एल-1 से एल-2 स्तर पर निराकरण दर्ज हुये बिना जाती है तो सम्बन्धित एल-1 अधिकारी के विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री चैधरी ने ऐसे सभी अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं जिनके द्वारा एल-1 स्तर पर शिकायतों में निराकरण दर्ज नहीं किए जाते हैं।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री चैधरी ने लम्बित अवमानना प्रकरणों के जवाब समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एनआरसी में सभी बेडों की आकुपेंसी पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होने नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण संबंधी समस्याओं को दूर करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा है। कलेक्टर द्वारा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि आगामी समय-सीमा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों मानवाधिकार आयोग सहित सभी आयोगों से प्राप्त पत्रों, विधानसभा प्रश्नों, बजट, उच्च न्यायालय से जुड़े अवमानना प्रकरणों एवं व्यवहारवाद की विभागवार विस्तृत समीक्षा की जायेगी। उन्होने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ उक्त सभी के निराकरण की जानकारी के साथ सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment