enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *पथरौला चौकी में आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक*

*पथरौला चौकी में आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला में गत शनिवार को चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा के मार्ग दर्शन पर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक का आयोजन आगामी दिनों में होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए किया गया। बैठक के दौरान चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य नागरिक तथा प्रबुद्धजनों से होली के त्यौहार पर पूर्ण रूप से शान्ति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी को मालूम है कि होली रंगों का त्यौहार है। अतः इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के रूप में रंग गुलाल से ही मनाने के लिए सभी ग्रामीण जनों को प्रेरित करें, साथ ही सभी को इस त्यौहार में शराब, गांजा आदि मादक पदार्थों का सेवन तथा बिक्री नहीं करने की सलाह दें। चौकी प्रभारी मिश्रा ने कहा की वर्तमान समय में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड सहित अन्य परिक्षायें भी संचालित हो रही है। अतः तेज ध्वनि में देर रात्रि तक डीजे साउंड न बजायें। जिससे परिक्षार्थियों की पढ़ाई में व्यावधान पैदा न हो, सभी परिक्षार्थी आपके के ही बीच के हैं। साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली अनैतिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध करायें। और किसी के शरीर सहित चेहरे आदि में आपत्ति जनक सामग्री लगाने का प्रयास न करें। उक्त बैठक में प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक प्रवीण सिंह, संतबहादुर सिंह, शन्तोष तिवारी सरपंच दादर, रामप्रकाश द्विवेदी सचिव दादर, ओमकार मिश्रा, चन्द्रपाल सिंह उइके सरपंच सिलवार, फूलचंद गुप्ता, गोविंद साहू, सूरज सेन, सुनील गुप्ता, द्ववारिका सोनी, रबी तिवारी, रामभजन साहू, चिंतामणि सोनी, कृष्णा गुप्ता, राजीव लोचन गुप्ता, इन्द्रपाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, उमेश कुशवाहा, लल्लू बैगा, बाबूलाल सिंह, राजकुमार गुप्ता, राम सिंह सहित आसपास के गांव के सरपंच व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा सभी आगंतुकों को जलपान की व्यवस्था की गई।

Share:

Leave a Comment