सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज आधा दर्जन मिष्ठान भंडारो व डेयरी संचालक कि दुकानों पर छापामार कार्यवाही कि गई जिसमें 10 किलो सड़ा मावा समेत दूषित खाद्य सामग्री जप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के त्यौहारों के चलते जिले में संचालित होटलों व डेयरी में मिष्ठान व डेयरी उत्पादों कि मांग बढ़ जाती है,जिसके चलते दूषित खाद्य सामग्री का खतरा बढ़ जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा एसडीएम गोपद बनास को निर्देशित कर जिले में संचालित होटलों व डेयरी संचालकों कि जांच कराई गई जिसमें पाया गया कि ज्यादातर होटलों व डेयरियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, दूषित व खराब पदार्थों का उपयोग मिठाई बनाने में किया जा रहा है साथ ही तैयार मिठाईयां साफ व सुरक्षित ढंग से नहीं रखी हुई हैं,इन तमाम बातों को लेकर कि गई कार्यवाही में करीब 10किलो सड़ा मावा जप्त किया गया,साथ ही तैयार रसगुल्लों में मच्छरों का ढेर मिला है,पूरी कार्यवाही के बाद दूषित सामग्री को एसडीएम नीलाम्बर मिश्र द्वारा नष्ट कराया गया है। जिले में छापामार कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा राजस्थान मिष्ठान , पंडित खोवा बाले , हारुन डेयरी वा कान्हा डेयरी में हुई एक साथ छापे की कार्यवाई