सीधी (ईन्यूज एमपी)-शासकीय कार्यों में लापरवाही के चलते तहसीलदार गोपद बनास सीधी द्वारा 13 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत न करने पर सिविल सेवा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी कार्यालय तहसील द्वारा जारी आदेश में 13 पटवारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि शासन के विभिन्न जन हितैषी योजनाएं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, पीजी पोर्टल आदि जनता के कल्याण और उनकी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संचालित है, किंतु यह देखने में आया है कि क्षेत्र अंतर्गत कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बड़ी संख्या में शिकायतें पटवारी स्तर पर लंबित है, जो यह दर्शाता है कि इनके द्वारा उक्त योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है। समय-समय पर तहसील कार्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से उक्त शिकायतों के निराकरण के लिए आदेश भी जारी किए जाते रहे हैं, जिसके बाद भी उक्त पटवारियों के कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है, जो इनके द्वारा घोर लापरवाही एवं स्वच्छचरिता का प्रदर्शन होकर कदाचार की श्रेणी में आता है। कार्यालय तहसीलदार द्वारा पटवारियों को 3 दिवस के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देने की हिदायत दी गई है जवाब नहीं देने पर या संतोषप्रद नहीं होने पर एक पक्षी कार्यवाही की जाएगी।