सीधी (ईन्यूज एमपी)-देश की आजादी में अहम भूमिका निर्वहन करने बाले सवर्णों की हालत आज सरकार की नजर में केवल और केवल द्वेष भावना से ग्रसित हो गयी है जहाँ इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय जनता के शासक हुआ करते थे तथा जनता के हर दुख सुख के हिस्सेदार भी थे ब्यापारी बर्ग हर तरह की सामग्री सुबिधानुसार प्रदाय करते थे और ब्राह्मणो के कर्म शिक्षा लेना देना भिक्षा मांगना और भिक्षा देना तथा समाज को नई दिशा देना था एक मुट्ठी चावल में पूरे परिवार की खुशियों की कामना करता था राजा कोई रहा हो पर मंत्री सलाहकार बिप्र ही हुआ करते थे यह तक कि मुसलमानो के शासन में भी अकबर को बीरबल की आवश्यक्ता पड़ती रही।महाराणा प्रताप हो पृथ्बीराज चौहान या शिवजी महाराज देश हित मे अपने जीवन को समर्पित कर दिया था । देश आजादी के लिए पहली टोली मंगल पांडेय की अगुआई में आगे आयी थी और सवर्णों अपने जान की बाजी लगाकर इस देश के लिए कुर्वानी देता गया नेताजी ने खून के बदले आजादी का नारा दिया जिसमें सवर्णों ने जमकर कुर्वानी दी जिसकी बदौलत देश आजाद हुआ ।पर इस लोकतंत्र के चलते देश की दशा और दिशा दोनों बदल गयी आज भूखे परिवार को भिक्षा के सहारे जीवन बिताने बाले ब्राह्मण इस देश का लुटेरा हो गया आज तक किसी भी किताब में यही पड़ने के वाद की एक गरीव ब्राह्मण रहता था कभी किसी किताब में नही मिला कि कोई ब्राह्मण धनवान था उस ब्राह्मण की गति देखने को बनती है। सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष यज्ञनारायण तिवारी ने दुख और आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि सवर्ण देश की ताकत है और उनको कमजोर करना यानी देश में बिपदा को निमंत्रण देना है आज ब्राह्मण क्षत्रिय पिछड़ा बर्ग अल्पसंख्यकों को st/scके नाम पर फर्जी केसों में फसाया जा रहा है जो उनके परिवार को आर्थिक सामाजिक रूप से कमजोर बना रही है कितनो का घर उजड़ गया है यह सच्चाई है। मेरी सरकार से बिनती है कि सवर्णों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैये को छोड़ कर मुख्य धारा से जोड़े नही तो अब सवर्ण बर्दास्त नही कर पायेगा जिसका परिणाम बहुत ही भयावह होगा इस लिए समय रहते हमे हमारे अधिकार सुरक्षित किये जाये। यज्ञनारायण तिवारी अध्यक्ष सपाक्स पार्टी जिला सीधी मध्यप्रदेश