सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में पंचायत चुनावो कि सुगबुगाहट के साथ ही पंचायतो के खाते में जमा राशि पर गिद्ध दृष्टी भी पड़ चुकी है, जैसे जैसे अधिसूचना कि तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पंचायतो में जमा राशि को खर्च करने कि होड़ लगी हुई है | बतादे कि जिले में इन दिनों अलग तरह कि ही जल्दबाजी कि स्थिति बनी हुई है, पंचायत चुनाव को लेकर हर कोई जल्द बजी में है, क्यूकि समय रहते जिन्होंने विकास कार्यो में राशि नही खर्च कि है, अब वे अपनी जुगत भिड़ाने में लगे हुए है कि कैसे पंचायत के खाते में विभिन्न मदो की पड़ी राशि का बन्दर बाट किया जाये,और इसके लिए उनके द्वारा फर्जी वेंडरो का सहारा लिया जा रहा है, और फर्जी कामो के नाम पर उन्ही के खातो में राशि का भुगतान कर राशि का बन्दर बाट किया जा रहा है | गौरतलब है कि पंचायत चुनावों की आमद व कार्यकाल खत्म होने कि लगभग घोषणा हो चुकी है अब महज औपचारिकता शेष है जिसे लेकर इन दिनों वेंडरो कि चांदी है, ज्यादातर पंचायतो का रुख करे तो सरपंच सचिवो द्वारा फर्जी वेंडरो के नाम भुगतान कि कहानी सामने आ रही है जिसमे महज कागजो में काम दर्शा कर शासकीय राशि कि लीपापोती कि जा रही है और इन सब बातों से कंही न कंही प्रशासन या तो अनजान बना हुआ है या फिर अनजान बनने का दिखावा कर रहा है, क्यूंकि बिना किसी काम के राशि का भुगतान और वो भी किसी कि जानकारी के बिना यह तो संभव ही नहीं क्यूकि एक पूरी प्रक्रिया और कई लोगो कि सहमती के बिना पंचायत कि राशि का आहरण संभव ही नही है |