भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- एक ओर जहाँ सरकार इतनी पैसे खर्च कर के मंगल भवन बनवाई, सरकार की मंशा अनुसार हर समाजिक कार्यक्रम मे उपयोग किया जाना, लेकिन कुशमी जनपद के ग्राम पंचायत भुईमाड मे बने मंगल भवन का ऐसा उपयोग नहीं हो पा रहा है, क्यूँ कि इस मंगल भवन में ना तो बिजली की व्ववस्था और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है, और इतना ही नहीं पहुचाने के लिए सडक भी नहीं है, तो ऐसे में सरकार की मंशा कहा से पूर्ण हो पाएगी, मंगल भवन भुईमाड का निर्माण कार्य सन 2016-17 को लोक निर्माण विभाग द्वारा, 19 लाख 96 हजार की लगात से करवाया गया था, लेकिन इस मंगल भवन मे बिजली पानी तक की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में समाजिक कार्यक्रम करवाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड सकता है , इतना ही नही साफ सफाई भी कहीं नहीं है, इस लिए भुईमाड के समस्त ग्रामबासी इस खबर के माध्यम से बिजली ,पानी, सडक की जल्द से जल्द व्यवस्था कराने की मांग की है। -यह मंगल भवन इतनी लागत से बना है, लेकिन कोई मतलब का समझ मे नहीं आ रहा है। , क्योंकि ना यहा बिजली की व्यवस्था है, ना ही पानी की तो इतने लगात खर्च करने का क्या मतलब है, सेनजीत पनिका, ग्रामीण -बीस लाख खर्च करने के बाद भी बिजली पानी को मोहताज हैं, मंगल भवन भुईमाड, जब यहा बिजली पानी की सुविधा नहीं देना था तो इतनी लगात लगाकर क्यों बनवाया गया, सीता राम साहू, ग्रामीण