enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सपाक्स पार्टी ने सौंपा सीधी सांसद को ज्ञापन.....

सपाक्स पार्टी ने सौंपा सीधी सांसद को ज्ञापन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सपाक्स पार्टी सीधी ने एक देश, एक झंडा, एक कानून के सिद्धांत के अनुसार जाति, धर्म ,लिंग ,भाषा, आधार पर भेदभाव करने के विरुद्ध रीति पाठक सांसद सीधी के आवास में जाकर सांसद की अनुपस्थिति में उनके निज सचिव हीरालाल यादव को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग की गई की संविधान में जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करने की प्रस्तावना है लेकिन राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के लिए 10 साल जातिगत आरक्षण की अवधि हर बार बढ़ाकर अन्य वर्गों में भेदभाव कर रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई कि आरक्षण जातिगत आधार के बजाय आर्थिक आधार पर हो और एक्ट्रोसिटी एक्ट काला कानून खत्म किया जाए आरक्षण का लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी ना होकर सिर्फ एक बार ही पदोन्नति में आरक्षण मिले किसानों को फसल का सही दाम मिले ,जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए, बेरोजगारी समस्या का समाधान किया जाए इन समस्याओं का निदान अत्यंत आवश्यक है सीधी जिला अध्यक्ष श्री यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि संविधान के अनुसार हमें समानता का अधिकार है लेकिन हमें असली मायनों में न्याय नहीं मिल पा रहा है जिला अध्यक्ष श्री यज्ञ नारायण तिवारी ने कहा कि एक्ट्रोसिटी एक जैसे काले कानून के कारण समाज में दूरियां और बढ़ रही हैं और आपसी मतभेद बड़ रहे हैं और आपसी मतभेद के कारण एक दूसरे पर झूठे प्रकरण लगाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं उपरोक्त सभी मुद्दों को लेकर सपाक्स पार्टी संघर्षरत है देश में हो रही असमानता के विरुद्ध हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा ज्ञापन के पूर्व सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यालय गोपाल दास मंदिर में बैठक की जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट अरविंद शुक्ला, जिलाध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी ,जिला अध्यक्ष (ग्रामीण )राकेश रामनिवास यादव संयोजक राम मणि यादव अध्यक्ष हरि प्रसाद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश यादव सचिव रमाशंकर चतुर्वेदी सरकार मंडल अध्यक्ष सिहावल वीरेंद्र द्विवेदी मंडल अध्यक्ष मझौली रफीक मोहम्मद मोर्चा अध्यक्ष सुजीत पांडे युवा विधानसभा प्रभारी,बाल्मिक तिवारी महासचिव , उर्मिला आदिवासी महिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,अगर सियाकोल जिला कार्यकारिणी सदस्य ,सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

Share:

Leave a Comment