enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के 20 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील , नकल पर अंकुश लगाने CCTV .....

सीधी के 20 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील , नकल पर अंकुश लगाने CCTV .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में 2 मार्च से 31मार्च तक होने वाली माशिमं कि हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है,सुरंक्षा व पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम है।

जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह द्वारा बताया गया है कि जिले में 58 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से कुल 29394 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देगे,जिसमें 12 वी के 9997 व 10वी के 19397 विद्यार्थी शामिल है,20 परीक्षा केंद्र संवेदनशील बनाए गए हैं जिसमें 8अतिसंवेदनशील भी शामिल है।करीब 1500 कर्मचारी संम्पूर्ण परीक्षा में तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में जहां CCTV कैमरो से निगरानी रखी जाएगी वहीं पैनल दल भी औचक परीक्षा केंद्रों के दौरे पर रहेंगे। गोपनीय परीक्षा सामग्री पुलिस थानों में रखी हुई हैं।

Share:

Leave a Comment