enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर अजय सिंह राहुल का कदम.....

सीधी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर अजय सिंह राहुल का कदम.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक निजी प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर सीधी आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बताया कि सीधी जिला स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी पिछड़ा हुआ है,और लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से मझौली में वृहद स्वास्थय कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां आपरेशन से लेकर परिवहन तक सब कुछ निशुल्क रहेगा।

बता दें कि जिले में संचालित होने जा रहे नवीन लक्ष्मी ग्रीन फ्यूल स्टेशन का शुभारंभ करने पहुंचे अजय सिंह राहुल ने कहा कि जिले में स्वास्थय सुविधाओं के अभाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह कि स्मृति में मझौली में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज के डाॅक्टरो द्वारा जांच व इलाज किया जाएगा साथ ही दवाइयों से लेकर आपरेशन, परिवहन सब कुछ निशुल्क रहेगा।पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जिलेवासियों से अपील कि है कि जिन्हें भी कोई समस्या है वे इस स्वास्थ्य शिविर में आकर लाभ ले सकते हैं।

Share:

Leave a Comment