सीधी (ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया आज सीधी जिला मुख्यालय में दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का शुभारंभ करेंगें । सीधी प्रवास पर पंहुंचे राहुल भैया शुबह 11बजे जमोड़ी तिराहा स्थित एक सेनेट्री प्रतिष्ठान का शुभारंभ करेंगें । तत्पश्चात NH39 हाइबे रोड नियर पड़रा में एक पेट्रोल पम्प का श्री गणेश करेंगें । समझा जाता है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शुभारंभ पश्चात कांग्रेस जनों के अलाबा सीधी में आमजनों से मुलाकात भी करेंगें ।