सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला हमेशा से उपेक्षा का शिकार होता आया हैभले ही यहां से जनता मुख्यमंत्री मंत्री बनाती आयी हो पर यहां का जनहित में विकास नही किया गया न मेडिकल कालेज न उचित संख्या में स्कूल कालेज,न पर्याप्त मात्रा में बिजली न ही जल प्रबंधन। बिकास हुआ तो पर्सली में रेस्ट हाउस ,बन अभ्यारण्य ,रहीसी के परिचायक जो हमेशा गरिब इंसानों को उजाड़कर शेर पलवाये गए हाथियों को पाला गया जिनके द्वारा पिछले वर्ष ही मौत का तांडव किया गया।मगर घड़ियालों के नाम पर सीधी जिले में सोन नदी के बालू को रोक दिया गया जिससे अपूरणीय छती हुई है। आगे की चर्चा में बताते हुए यज्ञनारायण तिवारी ने बताया कि आज रोजगार की जरूरत है आज सीधी जिले में मेडिकल कालेज बनबाई जाय जिससे गरीव वर्ग भी डिप्लोमा भी कर स्वरोजगार विकसित किया जाय कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाय मनरेगा को सही ढंग से चलाया जाए जिससे पलायन रुक सके।10 किलोमीटर की परिधि में कालेज खुलबाये जाए।और 10 किलोमीटर में सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र खोले जाए । सौरी ऊर्जा के प्लांट 10 किलोमीटर में लगवाए जाए फैक्टरिया लगवाई जाय जिससे बिकास हो एवं जनता को रोटी कपड़ा और मकान मिल सके। यहां तो केवल शरहंगी का बोलबाला है गरीब की सुनने बाला कोई नही है अगर कोई आबाज उठाना चाहता है तो यहां के नेताओ द्वारा उसको दबाया जाता है फर्जी केशो से बदनाम व परेशान किया जाता है मुगलों तथाअंग्रेजो से भी गया गुजरा इस प्रजातंत्र का शासन हो रहा है। आप समस्त जनता से अपील है कि सपाक्स बिचारधारा को आगे बढ़ाए और सबको समानता के अधिकार में लड़ रहे पदाधिकारियो का सहयोग करे। जय हिंद जय सपाक्स।