सीधी(ईन्यूज एमपी)-राज्य शासन के निर्देशों के तहत प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनकर उनके निराकरण की कार्यवाही की गई। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनते हुए निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चैधरी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण करें तथा हितग्राहियों से नियमित संवाद बनाकर रखें। लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना चाहिए। उन्होने अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा है। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।