enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ओले के साथ हुई सीधी कि सुबह.....

ओले के साथ हुई सीधी कि सुबह.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिला पिछले दो दिनों से प्राकृतिक आपदा की दंश झेल रहा है , आज एक बार फिर सुबह का सूरज किसानों के लिये उस समय अभिशाप साबित हो गया जब सबेरा ओलों के साथ हुआ। जी हां आपको बतादें कि आज जिला मुख्यालय के उत्तरी क्षेत्र यानी लहिया कमर्जी कोल्हूडीह इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई है ।

जिले की गोपदबनास के कुछ हिंस्से और चुरहट तहसील के करीब पचासों गांवों में आज सुबह जमके ओलों की बौछार हुई है , किसानों द्वारा फोन से इसकी पुष्टि करते हुये अपनी व्यथा वयक्त की । क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के चलते चना मसूर मटर अलसी सरसो गेंहूं की फंसलों को नुकसान होने की खबर है । इसके पहले भी कल मझौली और कुशमी तहसीलों में जमके ओलावृष्टि हो चुकी है ।

Share:

Leave a Comment