सीधी(ईन्यूज एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थित पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। पूर्व में घोषित समय सारणी में 23 मार्च तथा 24 मार्च के प्रश्न पत्रों में परिवर्तन करते हुए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सोमवार 2 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का होगा। मंगलवार 3 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत, तथा बुधवार 4 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 5 मार्च को भारतीय संगीत तथा शुक्रवार 6 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू (व्होकेशनल के छात्रों सहित) की परीक्षा होगी। सोमवार 9 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस तथा शुक्रवार 13 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान की परीक्षा होगी। मंगलवार 17 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप, फाउंडेशन कोर्स (आधार पाठ्क्रम) का प्रश्न पत्र होगा। बुधवार 18 मार्च को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग तथा गुरूवार 19 मार्च विशिष्ट भाषा उर्दू, एवं शुक्रवार 20 मार्च को बायलॉजी का प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 21 मार्च को अर्थशास्त्र, प्रथम प्रश्न पत्र (व्होकेशनल कोर्स) तथा सोमवार 23 मार्च को बायोटेक्नालॉजी की परीक्षा होगी। मंगलवार 24 मार्च को हायर मेथमेटिक्स एवं गुरूवार 26 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। शुक्रवार 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा तथा शनिवार 28 मार्च को भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, एनोटॉमी फिजियोलॉजी एवं हेल्थ और तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। सोमवार 30 मार्च को (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय, की परीक्षा होगी। अंतिम प्रश्न पत्र मंगलवार 31 मार्च को बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी का होगा।