भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- शुक्रवार को देशभर मे महाशिवरात्रि का धूम था, जिस मौके पर बाबा महाराज देवरी मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा महाराज देवरी मे मेले का आयोजन किया गया, साथ ही शिवलिंग का भी स्थापना किया गया,स्थापना के पहले 108 कलश के साथ यात्रा निकाली गई, यात्रा की दूरी 5 किलोमीटर थी, इस यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं पुरूष छोटे छोटे बच्चे शामिल थे, आपको बता दें कि बाबा महाराज देवरी मे मेला लगते चौका साल हैं, मेले में काफी भीड़ जुटती हैं, साथ महाशिवरात्रि की सुबह विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है, जिससे काफी भीड जुटती हैं, इस साल भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है, जिससे करीब 11 हजार लोगों की भीड जुटाने की संभावना है, भुईमाड क्षेत्र के लिए सार्वजनिक तौर पर साल के लिए यह बडा कार्यक्रम हैं,शिवलिंग स्थपना के समय देशी रीत रिवाज पर लोगों ने नाचे गये और सभी भगवान की भक्ति में डूबे नजर आ रहे थे, और काफी भीड थी, जिसके मद्देनजर रखते हुए भुईमाड पुलिस भी मौजूद थी।