सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार, 17 मई को सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 12 बजे अटल ऑडिटोरियम, सीधी में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले की चार प्रमुख नदियों – हिरन, बिसैंधा, सुखा और तेन्दुन के उद्गम स्थलों पर पूजन-अर्चन करेंगे। जल गंगा अभियान का विशेष कार्यक्रम: श्री पटेल जिले के जल स्रोतों के संरक्षण और जागरूकता को लेकर जल गंगा अभियान की अगुवाई करेंगे। इस क्रम में वे दोपहर 02:20 बजे ग्राम पंचायत रामगढ़ में हिरन नदी के उद्गम स्थल, 03 बजे ग्राम पंचायत बहेरा पूर्व में बिसैंधा नदी, 04 बजे ग्राम पंचायत नेबूहा में सुखा नदी और 04:40 बजे ग्राम पंचायत कठौली में तेन्दुन नदी के उद्गम स्थल पर पूजन करेंगे। प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारी तैनात: मंत्री श्री पटेल के दौरे को लेकर अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने कई अधिकारियों को नोडल और सहायक नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रमुख व्यवस्थाएं और अधिकारी: अटल ऑडिटोरियम व्यवस्था: नोडल अधिकारी: अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी: सीईओ जनपद रामपुर नैकिन राजीव तिवारी साफ-सफाई एवं मरम्मत: नोडल अधिकारी: मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल मंचीय व्यवस्था: नोडल अधिकारी: कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनोज बाथम पेयजल एवं सामान्य व्यवस्था: नोडल अधिकारी: सहायक लेखाधिकारी मरेगा अशोक शुक्ला नदी स्थलों पर व्यवस्था के लिए अधिकारी तैनात: हिरन नदी (रामगढ़): सीईओ जनपद सीधी अशोक तिवारी, सहायक यंत्री अंकित रस्तोगी बिसैंधा नदी (बहेरा पूर्व): सीईओ सिहावल रविशंकर मिश्रा, सहायक यंत्री अतुल मिश्रा सुखा नदी (नेबूहा): विकासखण्ड अधिकारी रश्मि पांडेय, सहायक यंत्री अनूप सिंह तेन्दुन नदी (कठौली): सीईओ कुसमी ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री सरिता सिंह बतादें कि सभी तैनात अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। श्री पटेल का यह दौरा जिले में जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का बड़ा संदेश लेकर आएगा। वहीं प्रशासनिक मशीनरी ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।