enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कैबिनेट से कल्चर, किसान और कमिटमेंट का पैगाम – विजयवर्गीय ने गिनाईं बड़ी घोषणाएं

कैबिनेट से कल्चर, किसान और कमिटमेंट का पैगाम – विजयवर्गीय ने गिनाईं बड़ी घोषणाएं

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के बाद राज्य सरकार के बड़े और दूरगामी फैसलों की जानकारी साझा करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंदौर में कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि “यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता है।”

31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में दो लाख महिलाओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। कामकाजी महिलाओं को आवास सुविधा देने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार भी सहयोग करेगी।

विजयवर्गीय ने कहा कि ओंकारेश्वर में 2100 करोड़ की लागत से एक विशाल सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो आने वाले समय में मध्यप्रदेश की पहचान बनेगा।

कृषि क्षेत्र पर बड़ा फोकस:
MSP पर किसानों को 2600 रुपये तक की खरीदी
20 हजार करोड़ की राशि किसानों को वितरित
प्राकृतिक खेती और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन
26 से 28 मई को नरसिंहपुर में 'किसान समागम' का आयोजन

शहरों के विकास को नया मॉडल:
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के रूप में क्लब किया गया है, जिसके चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे। इस नए मॉडल के तहत शहरों की योजनाएं भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार होंगी।

राहवीर योजना के तहत अब सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम:
भोपाल महिला महासम्मेलन
दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन
इंदौर-भोपाल मेट्रो का लोकार्पण

Share:

Leave a Comment