विंध्य (ईन्यूज़ एमपी): ग्राम पंचायत भाद में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पंचायत सचिव बृजेश तिवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई एसईसीएल भालूमाड़ा गेस्ट हाउस में अंजाम दी गई। जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत चुकान में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे बृजेश तिवारी ने भाद पंचायत में पुलिया निर्माण के कार्य के एवज में 20 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। शिकायतकर्ता उपसरपंच शिवकुमार प्रजापति और राजेंद्र सोनी ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में इसकी विधिवत शिकायत दर्ज कराई थी। पहले ही 5 हजार रुपये की पहली किस्त सचिव को दी जा चुकी थी, और जैसे ही दूसरी किस्त 15 हजार रुपये देने के लिए तय स्थान पर बुलाया गया, लोकायुक्त निरीक्षक एस. राम मरावी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सचिव बृजेश तिवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त की टीम द्वारा मौके पर पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है, और सचिव से पूछताछ एवं सबूतों का संकलन किया जा रहा है।