enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए बड़ी खबर, RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका, लास्ट डेट 21 मई...

कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए बड़ी खबर, RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका, लास्ट डेट 21 मई...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए RTE (निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत अशासकीय (निजी) स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।

जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 07 मई से आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के लिए ग्राम/वार्ड और पड़ोस के गैर अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा अनुसार चयन कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए समग्र आईडी और आधार सत्यापन अनिवार्य है। आवेदन के बाद 23 मई तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित जन शिक्षा केंद्रों पर कराना होगा। सही दस्तावेज वालों को ऑनलाइन लॉटरी के जरिए स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

प्रवेश के लिए आवेदन करते समय कम से कम 3 स्कूलों को विकल्प में चुनना होगा, अधिकतम 10 स्कूल चुने जा सकते हैं। एक ही आवेदन पात्र माना जाएगा, इसलिए पोर्टल लॉक करने से पहले प्राथमिकताएं सुनिश्चित कर लें।

RTE पोर्टल पर आवेदन करें:
https://rteportal.mp.gov.in

Share:

Leave a Comment