enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP कैबिनेट में हुए बड़े फैसले – इंदौर-रीवा को मिलेगी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई उड़ान- डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल

MP कैबिनेट में हुए बड़े फैसले – इंदौर-रीवा को मिलेगी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई उड़ान- डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश की चिकित्सा अधोसंरचना को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि सरकार ने इंदौर और रीवा में दो प्रमुख मेडिकल प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है, जिनसे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि मेडिकल एजुकेशन को भी नया आयाम मिलेगा।

इंदौर को 773.07 करोड़ की सौगात:
गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर में 1450 बिस्तरीय शिक्षण चिकित्सालय भवन, 550 बिस्तरीय नर्सिंग हॉस्टल, 250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम और आधुनिक बाह्य विकास कार्य किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट इंदौर समेत पूरे मालवा क्षेत्र के लाखों नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा।

रीवा के लिए 321.94 करोड़ का उन्नयन प्रोजेक्ट:
श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संजय गांधी चिकित्सालय में नवीन ओपीडी भवन, मेटरनिटी ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल, मल्टीलेवल पार्किंग, 171 सरकारी आवास, अत्याधुनिक किचन, डोरमेट्री, न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक और कैंसर बंकर इकाई का निर्माण प्रस्तावित है। इससे विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय जनकल्याण को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सशक्त भारत - स्वस्थ भारत’ के संकल्प की दिशा में ठोस कदम बताया।

Share:

Leave a Comment