सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी! रोजगार और स्वरोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों को अब एक ही छत के नीचे अवसरों की बहार मिलने जा रही है। 20 मई 2025 को सीधी में 'युवा संगम' नाम से एक दिवसीय रोजगार, स्व-रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, आईटीआई और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। मेले में देश, प्रदेश और स्थानीय स्तर की प्राइवेट कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को नौकरी, अप्रेंटिसशिप और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। यह मेला उन युवाओं के लिए खास अवसर है जो स्थायी नौकरी, प्रशिक्षण या खुद का रोजगार शुरू करने की राह पर हैं।