enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा में विकास की बढ़ी रफ्तार – डेडलाइन को लेकर डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने ली अधिकारियों की क्लास

रीवा में विकास की बढ़ी रफ्तार – डेडलाइन को लेकर डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने ली अधिकारियों की क्लास

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवा में विकास की रफ्तार अब और तेज होगी! उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शहर के सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयसीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी के स्वर में कहा कि अब कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजनिवास सर्किट हाउस में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने पीआईयू द्वारा 65 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे पुनर्घनत्वीकरण परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

15 जून से जिला अस्पताल के नए ओपीडी भवन की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सख्त हिदायत दी। व्यंकट क्लब भवन, पीडब्ल्यूडी भवन, कोल भवन, सांदीपनी विद्यालय, ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी तक की सड़क, और लायब्रेरी भवन सहित अन्य रुके हुए शासकीय निर्माणों को तत्काल गति देने को कहा गया।

उन्होंने कहा कि 19 किलोमीटर लंबे फोरलेन रीवा बायपास के कार्य में अब कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। शेष भूमि अधिग्रहण कर जल्द निर्माण एजेंसी को सौंपी जाए। बायपास सर्विस रोड सहित तैयार होगा, जिससे शहर को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी।

बैठक में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवड़े, विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment