सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में अपराधियों की अब खैर नहीं! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में सीधी पुलिस ने 18-19 मई की दरम्यानी रात को जिलेभर में बड़े पैमाने पर कांबिंग गश्त अभियान चलाकर 2 स्थाई और 25 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 27 आरोपियों को धरदबोचा। सख्त अभियान के दौरान 29 गुंडा बदमाश और 21 निगरानीशुदा अपराधियों को चेक कर सख्त हिदायत दी गई कि अगर दोबारा अपराध में संलिप्त पाए गए, तो बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई सभी थानों और चौकियों के प्रभारी अधिकारियों की अगुवाई में एक साथ अंजाम दी गई। थाना वार आंकड़े : कोतवाली: 1 स्थाई, 2 गिरफ्तारी वारंट जमोड़ी: 2 गिरफ्तारी वारंट चुरहट: 3 गिरफ्तारी वारंट रामपुर नैकिन: 1 स्थाई, 4 गिरफ्तारी वारंट कमर्जी: 4 गिरफ्तारी वारंट अमिलिया: 3 गिरफ्तारी वारंट बहरी: 4 गिरफ्तारी वारंट मझौली: 2 गिरफ्तारी वारंट मड़वास: 1 गिरफ्तारी वारंट इस विशेष अभियान के दौरान उन आरोपियों पर शिकंजा कसा गया जिनके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और आबकारी जैसे गंभीर अपराधों के मामलों में स्थाई या गिरफ्तारी वारंट लंबित थे।