सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के भुमका में छूही खदान धसने की घटना पर पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मृतको के प्रति शोक व्यक्त किया है व घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि मृतको के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक सहायता राशि समय पर उपलब्ध करायें । बतादे कि भुमका में छूही खदान धसने से रामबाई पति जयराम सिंह निवासी भुमका ,बुटइया पति छोटेलाल निवासी बेसगांव व उर्मिला पति दादू सिंह निवासी टिकारी की मौत हो गई है, जबकि दीपकली पति राजभान साकेत,सुनीता पति आशीष साकेत व शोभा सिंह पति रामबहादुर घायल है | पंचायत मंत्री श्री पटेल ने घटना के सम्बंध में संवेदना व्यक्त करते हुये कहा है कि घटना की जांच कराई जायेगी, और इस तरह की अन्य अंघोषित खदानों पर अंकुश लगाया जायेगा ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति से बचा जा सके ।