सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने जानकारी दी है कि खाद्य कारोबारियों द्वारा मानवीयता को ताक पर रख कर मिलावटी दूध, घी, पनीर, मावा, मिर्च मसाले आदि खाद्य पदार्थो का निर्माण कर उन्हें बाजारों में विक्रय कर रहे है, जिससे आमजन के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शासन के निर्देश से नागरिकों के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखते हुए जिले में मिलावट करने वाले खाद्य व्यवसायियों के लिए विरुद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पूर्व से प्रारंभ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत खाद्य निरिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी विक्रेताओं को जो खाद्य सामग्रियों का निर्माण कर विक्रय करते है उनके प्रतिष्ठान का औचक निरिक्षण कर खाद्य नमूना एकत्रित करें और उसकी शुद्धता की जांच कराने का निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही कराएं। ताकि आम-जन द्वारा खरीदी गई खाद्य सामग्रियों के सेवन से स्वास्थ खराब न हो और निश्चित होकर भोज्य सामग्रियों का उपभोग कर सके।