सीधी (ईन्यूज एमपी)- विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्यस्थता विषय पर जिला न्यायालय परिषर मे जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य मे सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार मे समस्त न्यायाधीशगण के साथ अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्ववोधन मे कहा कि मध्यस्थता वर्तमान समय की आवश्यकता है जिसके माध्यम से मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षो के विवादो का निपटारा करते है। श्री सिंह ने कहा कि मध्यस्थता वह प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत न्यायालय द्वारा किसी राजीनामा योग्य प्रकरण को मीडिएशन सेन्टर प्रेषित किया जाता है जहां पर प्रशिक्षित मीडिएटर न्यायाधीश अथवा अधिवक्ता द्वारा प्रकरण के पक्षकारो के मध्य संयुक्त एवं एकल सत्र आयोजित किया जाकर विवादो को सुना जाता है एवं विवादो के निपटारे का प्रयास किया जाता है। मध्यस्थता के माध्यम से विवादो का शीघ्र समापन होता है एवं विवाद का हमेशा के लिये प्रभावी एवं सर्वमान्य निपटारा हो जाता है तथा मध्यस्थता द्वारा निराकृत मामले मे वादी कोर्ट फीस के अन्तर्गत सम्पूर्ण शुल्क वापस प्राप्त करने का हकदार होता है। श्री सिंह ने कहा कि लोक अदालतों की तरह मध्यस्थता भी समाज को विवाद रहित बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सेमीनार मे सुनील कुमार जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अजयकान्त पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश/प्रभारी सचिव जि.वि.से.प्रा, बृजेन्द्र सिंह बघेल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, डी.एल. सोनिया प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, राजेश सिंह चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश, उमेश कुमार शर्मा पंचम अपर जिला न्यायाधीश, विवेक कुमार सिह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती मिनी गुप्ता न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, मुकेश गुप्ता न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, राहुल सिंह यादव न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, सुश्री सविता वर्मा न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, शशांक नन्दन भट्ट न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, सुश्री प्रीति पाण्डेय न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, प्रदीप िंसंह परिहार टेनिंग जज, शुभॉशु ताम्रकार टेनिंग जज, विशद गुप्ता टेनिंग जज, प्रशिक्षित मीडिएटर अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह परिहार, एड. राजेन्द्र िंसह चौहान. एड. यज्ञ प्रताप िंसंह, एड. उमेश प्रसाद तिवारी सचिव जिला अधिवक्ता संघ सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहें।