enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- CMHO ने कोरोना वायरस के संदर्भ में दी जानकारी.......

सीधी- CMHO ने कोरोना वायरस के संदर्भ में दी जानकारी.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि यह वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते हैं। इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु सावधानियां बरती जानी आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी के लक्षण हो वे तत्काल अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार करवायें। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने चीन देश की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगवन के समय पर उपरोक्त में कोई लक्षण उपस्थित नही है वे चीन से आने के उपरांत 28 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यात्रा संभव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत में आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है तो खांसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जाने वाले ऐसे यात्री तत्काल अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क एवं उपचार करवायें। सामान्य रोकथाम एवं बचाव के लिए खांसने व छीकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए। यदि रुमाल कपड़ा न हो तो कम से कम हांथों में मुंह, नाक के सामने रखना चाहिए। यदि रुमाल कपड़ा न हो तो कम से कम हांथो में मुंह, नाक को सामने से ढ़कना चाहिए, ताकि खांसी/छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। वार्तालाप करते समय उचित दूरी-वार्तालाप के समय एक हांथ उससे अधिक दूरी बनाएं रखे। ताकि थूंक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुँचे। हांथो की सफाई-कम से कम लोगो से हांथ मिलाये। हांथ मिलाने के बाद तथा किसी संक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद हांथ अवश्य धोये। भोजन ग्रहण करने से पहले हांथों को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोये। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से परहेज, उपरोक्त लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जैसे, माल या बाजार, मेले आदि स्थानों पर जाने से परहेज करें। उपरोक्त जानकारी के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने समस्त जन-मानस से अपील की है कि यदि जिले के अंदर विगत 14 दिनों से कोई चीन की यात्रा कर के आया हो अथवा चीन का कोई व्यक्ति यहाँ पास-पड़ोस, होटल, लाज में ठहरा हुआ हो तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यालय में देने का कष्ट करें।

Share:

Leave a Comment